बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने भरा नामांकन, 27 फरवरी को होगा मतदान

News Hindi Samachar

देहरादून: बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र भर लिए हैं।

बता दें, सोमवार को कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। पहले नामांकन 20 फरवरी को होना था। लेकिन फिर 14 फरवरी को भरा जाना तय किया गया। कल नाम वापसी और 27 फरवरी को चुनाव होंगे। 28 को मतगणना के बाद परिणाम आ जाएगा। इस बार 3474 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि नाम वापसी 15 फरवरी को सुबह 10 से दो बजे तक होगी। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। मतदान 27 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। अगले दिन मतगणना सुबह 10 बजे से की जाएगी।

Next Post

हिंडनबर्ग मामले में अमित शाह का विपक्ष पर पलटवार, बोले गड़बड़ी के सबूत है तो जाए कोर्ट

देहरादून: गृहमंत्री अमित शाह ने अदाणी हिंडनबर्ग मामले के बाद विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है I कांग्रेस की ओर से सरकार पर अदाणी समूह का फेवर करने के आरोप में गृहमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है I उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा है कि सरकार या […]

You May Like