महाराष्ट्र उपचुनाव में भी दिखा बीजेपी का जलवा, अकेले जीतीं 22 सीटें

News Hindi Samachar

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को महाराष्ट्र के आधा दर्जन जिलों की 85 जिला परिषद सीटों के उपचुनाव में 22 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस को 144 पंचायत समिति सीटों में से 36 पर जीत हासिल हुई।

बम्बई। भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में गुजरात के निकाय चुनाव में कुल 44 सीटों में से बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को दो और आप को एक सीट मिली है। अब ऐसा ही कुछ नजारा महाराष्ट्र में भी देखने को मिला है। जहां उसके सामने कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन खड़ी थी। लेकिन अकेले ही तीन दलों से सामना करते हुए बीजेपी ने पहले के मुकाबले ज्यादा सीटें हासिल कर सभी को चैंका दिया।

22 सीटों पर खिला कमल

छह जिला परिषदों की 85 सीटों में से, भाजपा ने सबसे अधिक 22 सीटें जीतीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को महाराष्ट्र के आधा दर्जन जिलों की 85 जिला परिषद सीटों के उपचुनाव में 22 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस को 144 पंचायत समिति सीटों में से 36 पर जीत हासिल हुई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिणामों में यह जानकारी दी गई है। छह जिला परिषदों धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर, पालघर की 84 रिक्त सीटों और 37 पंचायत समितियों की 141 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ और मतगणना हुई। इसके अलावा, एक जिला परिषद सीट और तीन पंचायत समिति वार्ड में उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हुआ।

एमवीए ने मिलकर जीते 46 सीट

महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज एमवीए (महा विकास अघाड़ी) को कुल 46 सीटों पर जीत हासिल हुई। एमवीए के घटक दलों कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना ने क्रमशः 19, 15 और 12 सीटों पर जीत हासिल हुई। 16 सीटें अन्य दलों के खाते में गई हैं। लेकिन इन्हीं जिलों में पंचायत समिति की 144 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस 35 सीटें जीतकर अव्वल रही है। 33 सीटों के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर रही है। शिवसेना को 22 एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 16 सीटें हासिल हुई हैं।

Next Post

शारदीय नवरात्र मेला के दूसरे दिन मंदिरों में लगा है श्रद्धालुओं तांता

ज्वालामुखी । शारदीय नवरात्र मेला के दूसरे दिन आज सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में बडी तादाद में श्रद्धालु दर्शनों के लिये आ रहे है। जिससे महौल भक्तिमय बना हुआ है। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये इंतजाम किये गये हैं। इसी तरह ब्रजेशवरी देवी कांगडा, चामुंडा देवी और […]

You May Like