यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में, मासूम समेत दो की मौत

हरिद्वार:  हरिद्वार में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस रुपड़िया यूपी से हरिद्वार आ रही थी। चंडी चौकी से करीब 100 मीटर पहले श्यामपुर की तरफ रेलिंग तोड़कर रोड से अनियंत्रित होकर 20 मीटर की खाई में जा गिरी। सूचना पर  पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची बस में लगभग 40 सवारी एवं चालक, परिचालक सवार थे। घायलों को तत्काल बाहर निकालकर एंबुलेंस एवं अन्य साधनों की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया। बस में अधिकांश नेपाली मूल की सवारी थी। बस के एक परिचालक एवं बच्ची की मृत्यु हो गई है। दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर स्वयं क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल  द्वारा घटनास्थल एवं अस्पताल में जाकर घायलों की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैl
यात्रियों की हालत
  • जिला अस्पताल हरिद्वार में 37 मरीजों को पहुंचाया गया।
  • 2 यात्रियों की अस्पताल पहुंचने तक मृत्यु हो गई।
  • 4 को एम्स ऋषिकेश रिफर किया गया।
  • 02 उप जिला अस्पताल रुड़की रेफर किया गया।
  • 13 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • 16 यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं, उनको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
Next Post

जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने का पहला प्रयास विफल रहा: उत्तर कोरिया

सियोल: उत्तर कोरिया का जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने का पहला प्रयास विफल रहा। देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी मीडिया में जारी एक बयान में उत्तर कोरिया ने कहा कि जासूसी उपग्रह ले जा रहे रॉकेट की गति पहले और दूसरे चरण के अलग होने के बाद कमजोर […]

You May Like