रजनीकांत की ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ला दिया तूफान, अक्षय और सनी की फिल्मों से निकली आगे

News Hindi Samachar

मुंबई: रजनीकांत को न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी फिल्मों में भी फैंस ने खूब पसंद किया। चाहे उनकी डायलॉग डिलीवरी हो या चश्मा पहनने का उनका सिग्नेचर स्टाइल, प्रशंसक उनकी सराहना करते नहीं थकते। 72 साल के रजनीकांत ने एक बार फिर फिल्म ‘जेलर’ से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है।

नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित यह तमिल फिल्म 10 अगस्त को निर्माताओं द्वारा पूरे भारत में रिलीज की गई थी। फिल्म की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी है, लेकिन दुनिया भर में कमाई के मामले में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है। जेलर ओरिजिनल तमिल भाषा में बनी है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ और साउथ स्टार मोहन समेत कई बड़े सितारों ने कैमियो किया था। जहां हिंदी में ‘गदर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबके छक्के छुड़ा दिए हैं, वहीं साउथ में ‘जेलर’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

जेलर ने रिलीज के सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। बुधवार को फिल्म ने तमिल में एक दिन में करीब 11.45 करोड़ का बिजनेस किया और वहीं अब फिल्म 177 करोड़ के करीब पहुंच गई है।इसके अलावा हिंदी में फिल्म की कमाई 25 लाख, तेलुगु में 3.1 करोड़ और कन्नड़ में 2 लाख हो गई है। सभी बेल्ट की कुल कमाई मिलाकर फिल्म ने अब तक भारत में करीब 225.65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। भारत में कमाई के मामले में ‘जेलर’ और ‘गदर 2’ की तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन दुनिया भर में कमाई के मामले में रजनीकांत की फिल्म सबसे आगे है।

सैनलिक की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 दिनों के अंदर इस फिल्म ने दुनिया भर में कुल 420 करोड़ की कमाई कर ली है, जो ‘गदर 2’ और ‘ओह माय गॉड-2’ के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है।इस फिल्म ने ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ और ‘कांतारा’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जेलर जिस तेजी से दुनिया भर में बिजनेस कर रही है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Next Post

600 साल पहले कश्मीरी पंडितों ने अपनाया इस्लाम: गुलाम नबी आजाद

देहरादून: डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव पार्टी बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं| गुलाम नबी आजाद ने डोडा के चिरल्ला गांव में एक सरकारी स्कूल में 9 अगस्त को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हिंदू […]

You May Like