राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए अभियान के तहत गौ तस्कर गिरफ्तार

News Hindi Samachar

देहरादून: राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ एसटीएफ सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह ने नेतृत्व में 25000 रुपये के इनामी गौ तस्कर जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित दर्जनों मामले वांछित है। 10 महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कुमाऊं यूनिट लगातार कार्य कर रही थी। अभियान के दौरान एसटीएफ ने अब तक 26 कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जाकिर मूलत: रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक केजी मठपाल, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह समेत अन्य तीन लोग शामिल रहे।

Next Post

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एएनआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरिंदर कपूर के निधन पर किया शोक व्यक्त

देहरादून (एएनआई): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एएनआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरिंदर कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. धामी ने हिंदी में ट्वीट किया, “समाचार एजेंसी एएनआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरिंदर कपूर के निधन […]

You May Like