राज्य में 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

News Hindi Samachar

 

देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। शनिवार को 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 611 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 341673 हो गई है।
नैनीताल जिले में चार, पिथौरागढ़ में 11, देहरादून में आठ, हरिद्वार में एक, उत्तरकाशी मे तीन, बागेश्वर में दो और ऊधमसिंह नगर जिले में चार संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में 327692 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.91 प्रतिशत दर्ज की गई। शनिवार को ब्लैक फंगस का कोई नया मामला नहीं आया और तीन मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 549 है और 121 की मौत हो चुकी है। वहीं 195 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Next Post

मंत्री योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

नैनीताल। समाज कल्याण, परिवहन व जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य व क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने विकास खण्ड बेतालघाट के राजकीय इन्टर कालेज ऊंचाकोट में 1350.06 लाख की 18 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया। जिसमें 904.58 लाख की 16 विकास योजनाओं का लोकार्पण व 445.48 […]

You May Like