राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान योजना का होगा शुभारंभ

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री आगामी 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन एवं राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान योजना का शुभारंभ किया जाएगा। बच्चों को 1500 रुपये खेल छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी। यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने आगामी 29 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारियों को लेकर खेल विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे जनपदों से प्रतिभावान खिलाड़ी 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदियमान योजना के तहत चयनित हुए लाभार्थियों को 3 माह की प्रोत्साहन धनराशि के चेक भी पहले क्रम में वितरित किए जाएंगे। मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस योजना से पूरे प्रदेश में लगभग 4000 बच्चे योजना से लाभान्वित होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान योजना का कार्यक्रम सभी जनपदों में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें संबंधित क्षेत्रों के विधायकगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। खेल मंत्री आर्य ने बताया कि देहरादून में राजधानी होने के नाते इस अवसर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार खेल नर्सरी को तैयार करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है जिसका भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।
Next Post

उत्तराखंड में आयोजित होगा 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ाः डॉ धन सिंह रावत

देहरादून: राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सूबे में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। जिसे आगामी 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। इसके सफल आयोजन के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे दिए गए हैं। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के दौरान […]

You May Like