रिश्‍ते को कलंकित कर, जीजा ने किया अपनी नाबालिग साली से दुष्कर्म

News Hindi Samachar

हरिद्वार: मंगलौर थाना क्षेत्र में जीजा ने रिश्‍ते को कलंकित कर नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपित जीजा ने अपने बहनोई से भी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म कराया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना पथरी के ग्राम सुभाहेडी निवासी आरोपित का कस्बा लंढौरा में ससुराल है। उसने कस्बे में ही रसगुल्ले बनाने की फैक्ट्री भी लगा रखी है। आरोप है कि आरोपित ने बहला-फुसलाकर अपनी नाबाल्रिग साली के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद उसने अपने बहनोई निवासी ग्राम भारापुर भोरी बहादराबाद से भी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म कराया।

पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर मंगलौर कोतवाली पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Next Post

जी 20ः ऋषिकेश में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक शुरू

ऋषिकेश: जी 20 के ढांचागत विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक सोमवार से ऋषिकेश के निकट नरेंद्रनगर में शुरू हो गई। G-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि उत्तराखंड में गंगा किनारे अपने-अपने देशों के इंफ्रास्ट्रक्चर विषयों के अनुभव को साझा करेंगे। विकसित राष्ट्रों में बुनियादी ढांचा कैसा है और भविष्य में […]

You May Like