विनायक से रामनगर आ रही बस नाले में पलटी

News Hindi Samachar

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के विनायक से रामनगर आ रही केएमओयू की बस संख्या यूके-04पीए-0548 शनिवार शाम साढ़े पांच बजे धनगढ़ी नाले पर पहुंची, बस में 15 सवारियां थी। नाले में जलस्तर कम था और बसें आसानी से निकल रही थी। निजी बस से आगे एक और बस जा रही थी। बरसाती नाले के बीच में जब बस पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला।

सार-jantaserishta

Next Post

दुखद: घर की दीवार टूटने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

नई टिहरी: पहाड़ में बारिश से आफत का दौर जारी है। धनोल्टी तहसील के ग्राम मरोड़ा में देर रात्रि को हुई तेज बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से गाँव […]

You May Like