सचिन कुर्वे ने यूटीडीबी के सीईओ का कार्यभार संभाला

News Hindi Samachar
देहरादून : सचिव पर्यटन व उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सचिन कुर्वे ने मंगलवार को कार्यभार संभाला। यूटीडीबी की ओर से अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। 2003 बैच के आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे राज्य में देहरादून समेत कई जिलों में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। साथ ही सचिव पर्यटन में तैनाती से पूर्व सचिव आबकारी, एमएसएमई एवं ग्राम विकास विभाग जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी भी उन्हें मिल चुकी है। अनुभवी अफसर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे महाराष्ट्र में डीएम नागपुर मुंबई के साथ ही सचिव मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के साथ ही अन्य पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।
Next Post

ऋषिकेश के शहरी बुनियादी ढांचे को विकसित करने को लेकर हुई बैठक

देहरादून: ऋषिकेश के शहरी बुनियादी ढांचे को विकसित करने के संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड अर्बन सैक्टर डेवलपमेन्ट एंजेसी (यू.यू.एस.डी.ए) एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में कार्यक्रम निदेशक यू.यू.एस.डी.ए द्वारा जिलाधिकारी को ऋषिकेश के शहरी […]

You May Like