सतपाल महाराज ने किया ध्रुव हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना का शुभारंभ

News Hindi Samachar

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को श्री धुव्र चैरिटेबल हास्पिटल, सजनपुर पीली में आयुष्मान योजना के शुभारंभ करते हुए कहा कि विकास की दृष्टि से अति पिछड़े लालढांग के ग्रामीणों आयुष्मान योजना का लाभ उपलब्ध होगा।

महाराज ने कहा कि धुव्र हास्पिटल में ही आयुष्मान योजना के तहत सभी सुविधाएं मरीजों को निशुल्क प्राप्त होगी। उन्होंने कहा हास्पिटल के संस्थापक बाबा बालकदास बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने स्वयं के खर्चे पर हास्पिटल का संचालन कर ग्रामीणों को राहत देने का कार्य किया है। बाबा बालक दास ने हास्पिटल आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए खस्ताहाल सड़क का निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। बाबा बालक दास ने कहा कि उनके हॉस्पिटल में मरीजों को समस्त चिकित्सीय सुविधाएं आयुष्मान कार्ड पर उपलब्ध होगी।

इस मौके पर राजेंद्र सिंह भंडारी, श्रीमहंत कुंजापुरी मंदिर, जानकी नौटियाल, अजय चौधरी, बाबा प्रेमदास, बाबा कमल किशोर दास, बाबा केशवदास, बाबा गंगादास ट्रस्टी सुनील अग्रवाल, डा उमेश, डॉ अनुराग, ओम प्रकाश अमीरचंद, अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

एम पैक्स का कम्प्यूटीकरण करने वाला तेलंगाना के बाद उत्तराखंड दूसरा राज्य: मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के बाद 108 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एम पैक्स) के कम्प्यूटीकरण करने वाला उत्तराखंड दूसरा राज्य है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 20 लाख घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे। रविवार को मुख्यमंत्री आवास […]

You May Like