सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर, सैनिक परिवारों को योगदान देने की अपील

News Hindi Samachar

आज मुख्यमंत्री आवास में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.) और उप निदेशक कर्नल एम.एस.जोधा (से.नि) ने मुख्यमंत्री धामी को फ्लैग लगाया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने वाले अपने वीर सैनिकों पर हमें गर्व है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस का यह अवसर राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भी दिन है। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के नागरिकों से ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष’ में सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए अपना योगदान देने की भी अपील की है।

Next Post

नैनीताल में नशा छोड़ो दूध पियो अभियान का शुभारंभ

नैनीताल: गांधी चौक तल्लीताल में ग्वल सेना के तत्वधान में नशा छोड़ो दूध पियो अभियान का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक पूरन मेहरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार  प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें कई संगठनों के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद […]

You May Like