सीएम धामी से जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने की भेंट

News Hindi Samachar

देहरादूनः मुख्यमंत्री धामी से मंगलवार को सचिवालय में मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री से सेना से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि ने कहा कि चंपावत में सीएसडी कैंटीन के विस्तारीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

रुद्रप्रयाग में भी सीएसडी कैंटीन के लिए भवन बनाया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने उनका आभार व्यक्त किया। लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने इस अवसर पर सीएम को गढ़वाल राइफल्स के रेजीमेंटल सेंटर, लैंसडाउन एवं कुमांऊ रेजीमेंट के सेंटर रानीखेत आने के लिए भी न्यौता दिया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड सब एरिया के जीओसी, मेजर जनरल संजीव खत्री भी उपस्थित थे।

Next Post

राज्य के लिए 1,322 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैक्स ट्रांसफर प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड को 1,322 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन […]

You May Like