स्वदेश रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, बोले- भारत, ऑस्ट्रेलिया जीवंत द्विपक्षीय मित्रता की दिशा में करते रहेंगे काम

सिडनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक जीवंत द्विपक्षीय दोस्ती की दिशा में काम करते रहेंगे जो वैश्विक भलाई के हित में भी है। ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन दिवसीय यात्रा संपन्न होने के बाद मोदी स्वदेश रवाना हो गए। मोदी ने यात्रा के दौरान अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ व्यापक बातचीत की और यहां एक विशेष सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान का भी दौरा किया और ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले पापुआ न्यू गिनी की यात्रा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “तीन देशों की सफल यात्रा का समापन! जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की तीन देशों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए।”
Next Post

नहीं रहीं गायिका टीना टर्नर, 83 वर्ष की उम्र में निधन

वाशिंगटन:  राक ‘एन’ रोल की क्वीन के नाम से मशहूर अमेरिका में जन्मी गायिका टीना टर्नर का  83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। टर्नर के प्रतिनिधि ने बताया कि टीना ने ज्यूरिख के पास अपने घर में लंबी बीमारी के बाद कल अंतिम सांस ली। उनको सर्वकालीन महान […]

You May Like