आरपीएफ जवान की मौत, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया

News Hindi Samachar
असम: डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक जवान चलती ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ के जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने बताया कि मृतक आरपीएफ जवान की पहचान हवलदार धनकुमार हाजोंग के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात करीब 08.45 बजे की है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक बिंदु में यह दुर्घटना का मामला लग रहा है। हालांकि, जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी। जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर मृणाल डेका ने बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए असम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। हम मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।” मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Next Post

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में, स्थानीय नेताओं के साथ करेंगे बड़ी बैठक

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर बिहार रहेंगे। आज शाम को वह पटना पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे। इस दौरान वे पार्टी के वरीय नेताओं से लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद रविवार 2 अप्रैल को वह […]

You May Like