उत्तराखंड में इगास बग्वाल पर सार्वजनिक छुट्टी का आदेश जारी

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद मंगलवार को शासन ने चार नवंबर को लोकपर्व इगास बग्वाल पर सार्वजनिक छुट्टी का आदेश जारी कर दिया। मंगलवार को सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी ओदश में कहा गया है कि चार नवंबर को प्रदेश के सभी सरकारी, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों के साथ ही बैंक व कोषागार,और उपकोषागार भी बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों गढ़वाली में ट्वीट कर इगास बग्वाल पर अवकाश की बात कहीं थी। दिवाली के 11 दिन बाद लोकपर्व इगास बग्वाल मनाया जाता है।
Next Post

इगास पर स्थानीय उत्पादों को अपनों को दें भेंट: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में बेडू ग्रूप के सदस्यों ने स्थानीय उत्पादों की सामग्री के साथ भेंट कर इगास पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बेडू ग्रुप के इस प्रयास की सराहना […]

You May Like