एनएमसीजी के खनन पर रोक के खिलाफ सरकार ने किया वाद दायर

News Hindi Samachar
हरिद्वार: मातृ सदन के स्वामी शिवानंद ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने गंगापुत्र निगमानंद के बलिदान को भुला दिया है। इसलिए गंगा पुत्र के बलिदान दिवस पर एनएमसीजी के आदेश के खिलाफ खनन खोलने के लिए कोर्ट में वाद दायर किया है। उत्तराखंड सरकार खनन माफिया की हितैषी सरकार है। गंगापुत्र निगमानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर मातृ सदन आश्रम जगजीतपुर कनखल हरिद्वार में आयोजित समारोह के दूसरे दिन स्वामी शिवानंद सरस्वती ने उत्तराखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गंगापुत्र के बलिदान दिवस पर उत्तराखंड सरकार द्वारा कोर्ट में एनएमसीजी के खनन पर रोक का आदेश हटाने के वाद दायर किया जाना शर्मनाक है। मातृ सदन सरकार के इस रवैया की घोर निंदा करता है। आखिर सरकार ने वाद दायर करने के लिए गंगापुत्र के बलिदान दिवस, 13 जून को ही क्यों चुना। इससे साफ जाहिर होता है कि उत्तराखंड सरकार नहीं गंगा पुत्र के बलिदान को भुला दिया है। खनन माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए कोर्ट में वाद दायर किया है लेकिन मातृ सदन अवैध खनन के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा एवं खनन माफियाओं के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगा। जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिन 5 राज्यों से होकर गंगा गुजरती है, उन राज्यों में गंगा रक्षा सेना का गठन किया जाएगा। गंगा सेना के सैनिक गंगा रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर डॉ विजय वर्मा, डॉ मानसी बाल भट्टाचार्य, प्रोफेसर संगीता सिंह, अमोघ चौधरी, भोपाल सिंह, संजय गुप्ता, इंदौर, संजीव चौधरी, दीपिका चोरसिया, जमशेदपुर, कैशवानंद, अनीता भारती, ब्रह्मचारी दयानंद ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ब्रह्मचारी सुधानंद ब्रह्मचारी यजनानंद सहित अन्य प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
Next Post

स्वामी दिव्यांशाचार्य आचार्य बेला इंडिया टेंपल के उत्तराधिकारी नियुक्त

हरिद्वार: गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी गोवर्धन रंगाचार्य महाराज ने कहा है कि वैष्णव संतों की गौरवशाली परंपराएं विश्व विख्यात है और हरिद्वार के संतों ने राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने में जो भूमिका निभाई है, वह अकल्पनीय है। भूपतवाला स्थित आचार्य वेला इंडिया टेंपल में जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्यामनारायणाचार्य […]

You May Like