औषधीय पादप महाकुम्भ संगोष्ठी का आयोजन

News Hindi Samachar

हरिद्वार:  गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) हरिद्वार के बी0फार्मा विभाग द्वारा आयोजित औषधीय पादप महाकुम्भ में औषधीय पादप महाकुम्भ संगोष्ठी आयोजन का वेबीनार के माध्यम से वे प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर योग के जाने-माने विशेषज्ञ व गुरुकुल कांगड़ी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज ने मुख्य वक्ता के रूप् में कहा कि बी0फार्मा द्वारा आयोजित यह आयोजन अपने आप में विशेष प्रकार का सुल आयोजन है। इसके माध्यम से देश ही नहीं अपितु विश्व पटल के कई जाने-माने विशेषज्ञ एक मंच पर अपने अनुभव साझा कर रहे है।

वनस्पति व योग भारत की ऐसी प्रमाणिक विधाएं है जिनका अनुसरण कर देश दुनिया के लोगों में स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में अपने को स्थापित किया है। आज समुचा विश्व भारत की इस प्राकृतिक धरोहर के प्रति तेजी से आकर्षित हो इस पर शोध कार्य करने की दिशा में कार्य कर रहा है।

इस आयोजन के माध्यम से देश ही नहीं अपितु दुनिया के जाने-माने शोध कर्ताओं को वनस्पतियों के बारे में विशेषकर हिमालयीय क्षेत्र की वनस्पति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होंगी जिनका उपयोग वह मानव हित में और अधिक कर सकेंगे। इस मौके पर यू0के0 में अन्तर्राष्ट्रीय योग चैम्पियनशिप 2017 के ब्राण्ड अम्बेस्डर रहे ईश्वर शर्मा, लेह लद्दाक से सोनम येगजिंग, जलसका सिगानोविक, कोसिया ने अपने अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम में डा0 सत्यानन्द, डा0 संगीता, योगाचार्य अनिल आर्य, मन्दीप अवाना सहित ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के आयोजन सचिव प्रो0 सत्येन्द्र राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Next Post

सीएम ने केंद्रीय बजट को देशवासियों की आकांक्षाओं का बजट बताया  

देहरादून:  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय बजट 2021-22 पर बोलते हुए कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में बहुत ही समावेशी बजट प्रस्तुत किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई […]

You May Like