कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने शुरु की तैयारियां, ड्रोन से होगी निगरानी

News Hindi Samachar

देहरादून: कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने डीजीपी के नेतृत्व में शुक्रवार को बैठक करी, जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल के पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में यात्रा को सुचारु ढंग से संचालित करवाने के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई। इस बार कांवड़ियों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। वहीं, सुरक्षा के लिए सिर्फ हरिद्वार में ही 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

इन बिंदुओं को दिया जाएगा विशेष ध्यान

-हर कांवड़ियां अपनी आईडी साथ लेकर आनी होगी।
-कांवड़ की हाइट 12 फुट से ऊपर न हो।
-कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा लेकिन नियंत्रण रहेगा।
-कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

Next Post

पर्वतीय जिलों में बारिश की आशंका, येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है, खासकर पर्वतीय इलाकों में। शनिवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही झोंकेदार हवायें भी चल सकती हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि प्रदेश में आकाशीय बिजली चमकने के […]

You May Like