कुमांऊ आयुक्त ने रजिस्ट्रार ऑफिस में की छापेमारी

News Hindi Samachar

नैनीताल: हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरूवार को रजिस्ट्रार ऑफिस में औचक छापेमारी की, जिससे वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया| लंबे समय से रजिस्ट्रार कार्यालय हल्द्वानी में हो रही रजिस्ट्री में अनियमितताओं की शिकायत उन तक पहुंच गई थी| ऐसे में गुरूवार को कमिश्नर दीपक रावत द्वारा छापेमारी की गयी है।

हाल ही में प्राधिकरण द्वारा कई अवैध कॉलोनियों को सील करते हुए वहां की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन रजिस्ट्रार कार्यालय हल्द्वानी में एफिडेविट के आधार पर धड़ल्ले से रजिस्ट्री हो रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा छापेमारी करते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय के दस्तावेज खगाले गये और फटकार लगाते हुए रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने को कहा गया है।

Next Post

खाई में गिरा पिकअप वाहन

पौड़ी: पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार चालक सहित दो लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 108 के माध्यम से […]

You May Like