खेल मंत्रालय ने 12 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता की दी मंजूरी, प्रमोद भगत और मानसी जोशी भी हैं शामिल

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने 12 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों की आगामी ब्राजील पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है जिसमें प्रमोद भगत और मानसी जोशी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट लेवल 2 की प्रतियोगिता है और 2023 के लिए पेरिस पैरालंपिक क्वालीफाइंग का हिस्सा है। इस राशि को मंत्रालय की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ योजना (टॉप्स) के अंतर्गत स्वीकृति दी गयी है जिसमें खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ को वित्तीय सहायता मुहैया करायी जायेगी। भगत और जोशी के अलावा अन्य पैरा शटलर में कृष्णा नागर, सुकांत कदम, नीतेश कुमार, मनोज सरकार, सुहास यथिराज, तरूण ढिल्लों, मंदीप कौर, नित्या स्रे, पारूल परमार और मनीषा रामदास शामिल हैं। इसमें खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की यात्रा, वीजा और बीमा की राशि के साथ उनकी ‘बोर्डिंग’ और रहने की व्यवस्था, टूर्नामेंट की प्रविष्टि फीस शामिल होगी। रोम। इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 2025 से महिलाओं को भी पुरुषों के समान पुरस्कार राशि दी जाएगी। इगा स्वियातेक ने पिछले साल जब क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट जीता था तो उन्हें पुरुष वर्ग के विजेता नोवाक जोकोविच से आधे से भी कम पुरस्कार राशि मिली थी। स्वियातेक को 332,260 यूरो (364,000 अमेरिकी डॉलर) का चेक मिला, जबकि जोकोविच को 836,355 यूरो (916,000 अमेरिकी डॉलर) का भुगतान किया गया था।  इतालवी टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनघी ने मंगलवार को इस साल होने वाले टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए कहा,इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि हमने ऐसी प्रक्रिया शुरू की है जिससे तीन साल में महिला और पुरुष टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को समान पुरस्कार राशि मिलेगी।’’ इस साल यह टूर्नामेंट 10 से 21 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।
Next Post

चैत्र पूर्णिमा के जानें शुभ मुहूर्त

धर्म: चैत्र पूर्णिमा दिनांक 06 अप्रैल दिन गुरुवार को है. वहीं इसी दिन हनुमान जयंती भी है. इस दिन स्नान-दान करने का खास महत्व है। इससे व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के सभी पाप दूर हो जाते हैं। साथ ही रात्रि के समय चंद्र देव की […]

You May Like