गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर , एक की मौत दो गंभीर

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन होने एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो व्यक्ति मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात उत्तरकाशी में पुराना धरासू और धरासू बैंड के बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से भूस्खलन होने से बड़े-बडे़ बोल्डर दो पोकलैंड मशीन और डंपर के ऊपर गिर गए। सड़क पर खड़े डंपर चालक और ठेकेदार मलबे में दब गए और पत्थर लगने से साइड इंचार्ज खाई में गिर गया। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को सीएससी चिन्यालीसौड़ भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है। वहीं चिकित्सकों ने साइड इंचार्ज को मृत घोषित कर दिया।

घायलों की पहचान संजय चौधरी पुत्र शीशपाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर-प्रदेश। (ठेकेदार) महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद, उम्र 42 वर्ष, निवासी  ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी, मृतक का सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार के रुप में हुई।

Next Post

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत तीर्थयात्रियों को मिलेगी हेल्थ एटीएम की सुविधा

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं निदेशक कार्पोरेट अफेयर एण्ड सी.एस.आर. हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज (H.P.E) के मध्य 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध […]

You May Like