चलती कार के ऊपर गिरा मलबा, तीन लोग दबे, रेस्क्यू  जारी

News Hindi Samachar
टिहरी: सोमवार की दोपहर चंबा थाना क्षेत्र में  चलती कार के ऊपर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मलबे में तीन लोगों के दबे होने की सूचना है। घटना के मुताबिक नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मलबे की चपेट में दो वाहन भी आ गए। मलबे में तीन लोगों के दबने की सूचना भी है। बताया जा रहा है कि पूनम खंडूडी पत्नी सुमन खंडूडी, उसका चार माह का बच्चा और एक अन्य महिला सरस्वती देवी शामिल है। तीनों को मलबे से निकालने का काम जारी है।
Next Post

अतिक्रमणकारी व दो संतानों वाले नहीं लड़ सकते नगर निकाय चुनाव

देहरादून: किसी भी सार्वजनिक सड़क, पटरी, नाला, नाली आदि पर अतिक्रमण करने या उसका लाभ प्राप्त करने वाले तथा दो से अधिक जीवित संतानों के माता या पिता सहित विभिन्न अयोग्यताओं वाले व्यक्ति नगर निकायों के किसी भी पद का चुनाव नहीं लड़ सकते। नगर निगम के महापौर व सभासदों […]

You May Like