जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, किश्तवाड़ में ऑटो के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत, तीन घायल

जम्मू: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को डांगदुरु बांध के समीप ऑटो के गहरी खाई में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसा उस समय हुआ , जब पनबिजली परियोजना में लगे श्रमिकों को ले जा रहा ऑटो बांध के पास फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया , “डंगडुरु बांध स्थल पर दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में किश्तवाड़ के डीसी डॉ. देवांश यादव से बात की। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार हरसंभव मदद उपलब्ध करायी जायेगी।
Next Post

जो बाइडेन को प्रधानमंत्री मोदी के राजकीय रात्रि भोज में आमंत्रित करने के लिए लोगों से मिल रहे अनुरोध : व्हाइट हाउस 

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को बड़ी संख्या में लोगों से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित राजकीय रात्रि भोज में स्वयं को भी आमंत्रित किए जाने को लेकर अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं, तथा इससे लोगों के उत्साह का पता चलता है। व्हाइट हाउस की […]

You May Like