टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की कप्‍तानी में इन प्‍लेयर्स को मिली जगह

News Hindi Samachar
मुंबई:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने  आईपीएल 2023 के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई की ओर से विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल मुकाबला सात जून से इंग्‍लैंड में खेला जाएगा। इसमें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, अब बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगी, वहीं कई उन प्‍लेयर्स को भी टीम में शामिल किया गया है, जो लंबे अर्से से भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर चल रहे थे। आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे और बेहतरीन  खेल दिखा रहे अजिंक्‍य रहाणे को बीसीसीआई की ओर से इनाम दिया गया है। उन्‍हें एक बार फिर से टीम इंडिया का टिकट मिल गया है। बीसीसीआई ने सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये मंगलवार को घोषित 15 सदस्यीय स्क्वाड में अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल किया है। रहाणे ने भारत के लिये आखिरी टेस्ट 11 जून 2022 को दक्षिण अफ्रीका में खेला था, हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में वह शानदार फॉर्म में रहे हैं। रहाणे ने आईपीएल 2023 में अब तक पांच मैच खेलकर 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाये हैं, जिसके कारण उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये चुनने पर विचार किया गया। उल्लेखनीय है कि रहाणे के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने श्रेयस अय्यर को उनकी जगह दी थी, लेकिन अय्यर कमर की सर्जरी करवाने के कारण करीब छह माह के लिये क्रिकेट से दूर हो गये हैं। भारतीय सरज़मीन पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले अय्यर का वापसी करना मुश्किल है।
Next Post

चैपमैन के शतक से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया, श्रृंखला की बराबर 

रावलपिंडी: मार्क चैपमैन के करियर के पहले शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 के बराबर की। न्यूजीलैंड के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन 10वें ओवर तक उसका स्कोर चार विकेट […]

You May Like