टी-20 विश्वकप का पूरा शेड्यूल जारी, 24 अक्टूबर को दुबई में भारत-पाक का मुकाबला

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। टी-20 विश्वकप का आयोजन यूएई और ओमान में होगा है। इन सब के बीच आईसीसी ने टी-20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक ज्20 विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से भारत में होने वाला टी-20 विश्व कप ओमान और यूएई में शिफ्ट किया गया है।
टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालीफाइंग टीम भाग लेंगी। इन 8 में से 4 टीम अंतिम 12 में पहुंचेगी। क्वालीफाइंग राउंड में जो टीमें शामिल है वह हैं बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी। शेड्यूल के मुताबिक टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप एक में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ग्राउंड एक ग्रुप ए ही विजेता और राउंड एक ग्रुप बी का उपविजेता शामिल होगा।
ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम है। इनके अलावा राउंड एक ग्रुप बी का विजेता होगा और राउंड एक ग्रुप ए का उपविजेता होगा। ज्20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल अबू धाबी में 10 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। भारतीय समय अनुसार सभी मुकाबले 7ः30 बजे से खेले जाएंगे।

Next Post

मलिन बस्तियों में वर्ष 2024 तक अतिक्रमण न हटाने का कैबिनट ने लिया निर्णय

देहरादून। राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विधानसभा मानसून सत्र के लिए सरकार ने 5374 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी है। सरकार ने मलिन बस्तियों में वर्ष 2024 तक अतिक्रमण न हटाने का निर्णय किया है। डिग्री कालेज के गेस्ट टीचर का मानदेय […]

You May Like