डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी, दो दिन में 38 नए मामले आए सामने

News Hindi Samachar

देहरादून: जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिन की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में डेंगू के 38 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से आठ मंगलवार को जबकि 30 मरीज बुधवार को मिले हैं। इन सभी को अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

बता दें, मंगलवार को जिले में डेंगू के 387 और बुधवार को 1256 एलाइजा टेस्ट किए गए थे। इसमें 38 पॉजिटिव आए हैं। अब तक जिले में डेंगू के 240 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से एक की मौत भी हो चुकी है।

चिंताजनक बात यह है कि जिले में डेंगू के सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ रहा है, इसके कारण ज्यादातर अस्पतालों में बेड फुल हैं वहीं प्लेटलेट्स की भी मांग बढ़ गई है।

Next Post

रजनीकांत की 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर ला दिया तूफान, अक्षय और सनी की फिल्मों से निकली आगे

मुंबई: रजनीकांत को न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी फिल्मों में भी फैंस ने खूब पसंद किया। चाहे उनकी डायलॉग डिलीवरी हो या चश्मा पहनने का उनका सिग्नेचर स्टाइल, प्रशंसक उनकी सराहना करते नहीं थकते। 72 साल के रजनीकांत ने एक बार फिर फिल्म ‘जेलर’ से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला […]

You May Like