ड्रग्स केस में दिवाली के बाद फूटेगा कौन सा बड़ा बम?

News Hindi Samachar

फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं मैं इसका सबूत दिवाली के बाद आपको(मीडिया) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा।

मुंबई। ड्रग्स कांड में आर्यन खान को बेल मिल गई लेकिन सियासी खेल थमा नहीं है। नवाब मलिक हाथों में फाइल थामे पूर्व सीएम और उनकी पत्नी के खिलाफ आरोपों की नई खेप जारी कर गए। मलिक ने कहा कि ड्रग्स पेडलर से पूर्व सीएम के रिश्ते हैं और वो उनके पत्नी के वीडियो का फाइनेंसर है। मलिक के आरोपों के फौरन बाद देवेंद्र फडणवीस सामने आए और कहा कि मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं और दिवाली के बाद वो बड़ा बम फोड़ेंगे। इसके साथ ही मलिक की दिखाई तस्वीर के बारे में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि वो चार साल पुरानी किसी इवेंट में ली गई थी।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के आरोप हास्यास्पद है। चार साल पहले रिवर एंथम की टीम ने फोटो खिंचवाए थे, उसे आज जारी किया जा रहा है। चार साल पुराने तस्वीर से संबंध जोड़े जा रहे हैं। पत्नी का फोटा जानबूझकर ट्वीट किया गया। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं मैं इसका सबूत दिवाली के बाद आपको(मीडिया) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा। मैं कांच के घर में नहीं रहता, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं।

फडणवीस के आशीर्वाद से चल रहा ड्रग का खेल

नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में ड्रग का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र फडणवीस के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है। जांच हो कि इस शहर में देवेंद्र जी का ड्रग के धंधे में क्या कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि समीर दाऊद वानखेड़े इस शहर में पिछले 14 साल में अलग-अलग विभाग में काम करता है, उसका तबादल करने के पीछे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं और उसे इसलिए लाया गया है कि पब्लिसिटी करके नाजायज लोगों को फंसाया जाए और ड्रग का खेल मुंबई और गोवा में चलता रहे। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया कि जयदीप राणा वही शख्स है, जिसने अमृता फडणवीस के एक म्यूजिक वीडियो के लिए फाइनेंस किया था। ‘रिवर सॉन्ग‘ नाम से बने इस वीडियो में अमृता ने एक्टिंग के साथ-साथ सोनू निगम के साथ गाना भी गाया था।

Next Post

पीएम का 15 सूत्रीय कार्यक्रम अल्पसंख्यक कल्याण के लिए व्यापक कार्यक्रमः लालपुरा

इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी एवं जैन धर्म शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए एक बहु-आयामी रणनीति अपनाई है, जिसका उद्देश्य उनका शैक्षणिक सशक्तिकरण, रोजगारोन्मुखी कौशल विकास तथा […]

You May Like