देहरादून: 15 लाख रुपये की 3 किलो 30 ग्राम कीमत की चरस के साथ के 2 तस्कर गिरफ्तार

News Hindi Samachar

देहरादून: नशा तस्करो के खिलाफ प्रेम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 किलो 30 ग्राम चरस के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 2 चरस तस्करों को कोटडा सन्तूर मार्ग पर स्थित टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पश्चिम छोर के पास से गिरफ्तार किया गया। पकडे गये व्यक्तियों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम अमित तथा अजीत निवासी छपार मुजफ्फरनगर बताया।

उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों पार्टनरशिप में चरस खरीदने व बेचने का धंधा करते हैं। हमे ग्राम जोधगढ पंजाब के रहने व्यक्ति सतेन्द्र राणा उर्फ बिट्टू के द्वारा चरस उपलब्ध करायी जाती हैं। जिसका अच्छा खासा मुनाफा हम सतेन्द्र राणा को देते हैं। चरस को हम स्कूल/कालेज के छात्रों तथा फैक्ट्री के मजदूरों को उचित दाम मिलने पर बेचते है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Next Post

सीएम ने दिए मंत्रियों को अपने क्षेत्र में रहकर राहत-बचाव कार्य में सहयोग करने के निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने समस्त मन्त्रीगणों से अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की मुख्यमंत्री धामी ने समस्त मन्त्रीगणों से अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने […]

You May Like