नहीं चाहिए किसी वकील की मदद: यासीन मलिक

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के चार कर्मियों की हत्या और तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी डॉक्टर रुबिया सईद के अपहरण मामले में विशेष अदालत में शनिवार को जिरह की प्रक्रिया शुरू हुई। इस मामले में अब तक यासीन मलिक आरोपी है। तिहाड़ जेल में बंद प्रतिबंधित जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुआ। अदालत में पेश होने के बाद उसने न्यायाधीश से कहा कि वह किसी वकील की मदद नहीं लेना चाहेगा। वह स्वयं गवाहों से जिरह करना चाहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में अभियोजन पक्ष के एक प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल रहमान सोफी और वायु सेना कर्मियों की हत्या के आरोपी सलीम उर्फ ‘नानाजी’ को अदालत में पेश किया गया। प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के यासीन मलिक ने दिल्ली की तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत की कार्यवाही में भाग लिया। अन्य अभियुक्तों के साथ मलिक पर इन दोनों मामलों में अलग-अलग आरोप दर्ज हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद पूछताछ रोक दी गई क्योंकि बहुत से अन्य आरोपी अदालत में नहीं पहुंच सके। उनके वकीलों ने कहा कि कश्मीर घाटी में “अशांति” के चलते उनके मुवक्किल अदालत में पेश नहीं हो पाए। इन मामलों में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से मुख्य अभियोजक के तौर पर पेश हुई मोनिका कोहली ने एजेंसी की तरफ से पूछताछ की।

Next Post

कृषि उपज के गिर रहे दाम: शरद पवार

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि देश में कृषि उपज की कीमतें गिर रही हैं क्योंकि केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। पुणे जिले के जुन्नार में एक किसान सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि […]

You May Like