पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी पंवार समेत सभी युवाओं को मिली जमानत

News Hindi Samachar
देहरादून: पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट से थोड़ी देर में लिखित आदेश जारी होंगे। बॉबी समेत सात की जमानत पर मंगलवार को फैसला टल गया था। आज बुधवार को मामले में सुनवाई हुई। सीजेएम कोर्ट में बॉबी समेत सभी आरोपियों पर जानलेवा हमले की धारा लगाने और छह आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग पर हुई बहस। अदालत में अभियोजन की ओर से रखे गए घायल अधिकारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट रखे गए। इसका विरोध करते हुए बचाव पक्ष ने कहा अधिकारी घायल थे तो बाद में ड्यूटी क्यों की। इसके बाद छह आरोपियों की जमानत रद्द करने पर कोर्ट में बहस हुई। अभियोजन ने बेल बॉन्ड ना भरने को आधार बताया। बचाव ने पहला ऑर्डर जारी रखने की अपील की। पुलिस ने जमानत का विरोध किया और पुलिस अफसरों को अस्पतालों में भर्ती बताते हुए मुकदमे में फिर से आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला) शामिल करने की मांग की। बचाव पक्ष के विरोध के बाद अदालत ने आज पुलिस को घायलों के इलाज के दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए थे। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट में बॉबी समेत सात की जमानत पर अभियोजन और बचाव पक्ष में जोरदार बहस हुई। जिसके बाद पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है।
Next Post

उत्तराखंड के सीएम धामी ने गढ़वाली फिल्म 'यू कानू रिस्ता' का टीजर लॉन्च किया

देहरादून (एएनआई): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में गढ़वाली फिल्म ‘यू कानू रिस्ता’ का टीजर लॉन्च किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टीजर लॉन्च करते हुए उम्मीद जताई कि यह फिल्म पर्यावरण संरक्षण और उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को देश-विदेश में प्रचारित […]

You May Like