परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करे आयोग: यूकेडी

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ पदाधिकारी आज अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में जाकर आयोग के अध्यक्ष जेएस मार्तोलिया से मिले और उन्होंने मांग की कि लंबे समय से कई परीक्षाओं के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। यूकेडी ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी आयोग के अध्यक्ष को सौंपा।  यूकेडी मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने मांग की है कि तत्काल पुलिस आरक्षी दूरसंचार के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं।

यूकेडी के जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने आयोग के अध्यक्ष को याद दिलाया कि एलटी कनिष्ठ सहायक के परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित करने की आश्वासन दिया गया था लेकिन 15 दिन बाद भी इसको लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई। यूकेडी नेता शैलेंद्र गुसाईं ने बातचीत का हवाला देते हुए बताया कि आयोग के अध्यक्ष जेएस मर्तोलिया ने अन्य परीक्षाओं को संपन्न कराने की व्यस्तता का कारण बताते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अंदर एलटी तथा कनिष्ठ सहायक के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। साथ ही पुलिस आरक्षी का रिजल्ट उन्होंने आज या कल में ही घोषित करने की बात कही। यूकेडी नेता विनोद कोठियाल ने लंबित पेयजल निगम रेशम विभाग तथा लंबे समय से लंबित अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की भी मांग की। इस पर आयोग के अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में सभी कार्यवाही या पूरी कर दी गई है जल्दी ही रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।

आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में यूकेडी के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, विनोद कोठियाल, शैलेद्र गुसाईं तथा गोपाल भंडारी आदि पदाधिकारी शामिल थे।

Next Post

महाराज ने कहा मालन नदी पर टूटे पुल की जांच का प्रस्ताव शीघ्र भेंजे

देहरादून: प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई, पर्यटन, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबन्धन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भारी बारिश के बाद बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आये कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के टूटने के मामले में लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज […]

You May Like