पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में चार पुलिस कर्मियों की मौत, छह अन्य घायल

News Hindi Samachar
पाकिस्तान: तालिबानी आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार तड़के पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया और इस हमले में चार पुलिस कर्मी मारे गए, जबकि एक थाने पर किए हमले में छह पुलिस अधिकारी घायल हो गए। अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में एक थाने पर हमले के बाद मौके पर भेजे गए अतिरिक्त बल के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गई। थाने पर हुए हमले में छह अधिकारी घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने बताया कि उन संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश की जा रही है जिन्होंने लक्की मरवत में थाने पर हमला किया और बाद में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने दोनों हमलो की जिम्मेदारी ली है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी एक अलग संगठन है, लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान से संबद्ध है।
Next Post

आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

देहरादून : देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बुधवार को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया। गामा ने साफ कहा कि चुनाव के दौरान हलफनामे में उन्होंने जो संपति दिखाई, उसको लेकर सवाल खड़े किए गए। महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि नगर निगम की संपत्तियों […]

You May Like