पार्किंग में खड़ी कांवड़ियों की दर्जनों बाइकें जलीं

News Hindi Samachar
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में जुटी भारी भीड़ के बीच हरिद्वार गंगा पार रोड़ीबेल वाला, आंनद वन समाधि के समीप बनी दोपहिया पार्किंग में अचानक आग लग गई। इसमें दो दर्जन से अधिक बाइकें जल गईं। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस वहां से लोगों को हटाने में जुटी हुई है। रविवार को बैरागी कैंप के नजदीक ओम पुल के पास कांवड़ियों की चार बाइकों में लगी आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि दोपहर रोड़ीबेल वाला, आनंद वन समाधि के समीप बनी दोपहिया पार्किंग में अचानक आग लग गई। आग सबसे पहले वहां खड़ी एक बाइक में लगी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, देखते ही देखते आग ने करीब दो दर्जन बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने वहां से लोगाें को हटाना शुरू कर दिया था। पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहन स्वामियों को जैसे ही आग की खबर लगी तुरन्त मौके पर पहुंचकर अपने अपने वाहनों को घटनास्थल से हटाने में जुटे रहे।
Next Post

त्योहारों और परम्पराओं को सभी को मिलकर सहेजना होगा :विधानसभा अध्यक्ष

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मूल संस्कृति से जुड़े तीज-त्योहारों और परम्पराओं को सभी को मिलकर सहेजने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। हमारे सभी पर्व और त्योहार प्रकृति से मानव के गहरे जुड़ाव का प्रतीक हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण रविवार को यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय […]

You May Like