बिहार में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर: नीतीश

News Hindi Samachar

पटना। देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दे दिया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल नीतीश कुमार आईएमए के 96वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इस संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है। आपको बता दें कि कल बिहार में कोरोना वायरस के 47 नए मामले मिले थे। नीतीश कुमार ने इसके साथ ही कोरोना की पहली और दूसरी लहर में डॉक्टरों के योगदान की सराहना भी की।

नीतीश ने कहा कि कोरोना से मुक्ति दिलाने में डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाई है और आगे भी वे निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने डॉक्टर के साथ बैठक की थी और राज्य में हम लोगों ने भी कुछ डॉक्टरों के साथ बैठक की थी। डॉक्टरों से उन्होंने कहा कि आप लोगों ने वैक्सीनेशन पर रिसर्च करके सराहनीय काम किया है। अब हम सभी को तीसरी लहर को लेकर तैयारियों में जुटनी है।

इसके साथ ही बिहार में कुछ सख्ती लागू कर दी गई है। बिहार सरकार के फैसले के अनुसार 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक के सभी पार्क और चिड़ियाघर बंद रहेंगे ताकि नए साल के जश्न पर भीड़ को रोका जा सके। हालांकि कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने यह भी बताया था कि बिहार में फिलहाल नाइट कर्फ्यू की जरूरत नहीं है। लेकिन गया और पटना एक बार फिर से कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनता हुआ नजर आ रहा है। पटना में कल 10 मामले आए हैं तो 17 मामले गया में आए

Next Post

सत्ता में आए तो 50 रुपये में मुहैया कराएंगे अच्छी शराब: सोमू वीरराजू

अमरावती। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने आंध प्रदेश में वर्ष 2024में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर राज्य के लोगों को पचास रुपये में शराब की बोतल देने का वादा किया है। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सोमू वीरराजू ने मंगलवार को एक जनसभा में मुख्यमंत्री वाई […]

You May Like