बुजुर्ग को निवाला बनाने वाले गुलदार को शिकारी ने किया ढेर

News Hindi Samachar

अल्मोड़ा : रानीखेत तहसील व द्वाराहाट ब्लॉक के दैना गांव में बुजुर्ग को निवाला बनाने वाले गुलदार को ढेर कर दिया गया है। अल्मोड़ा में गुलदार का आतंक: द्वाराहाट में बुजुर्ग को बनाया निवाला, धौलादेवी में महिला को किया घायल सोमवार शाम को शिकारी संजीव सुलेमान ने गुलदार को मौत के घाट उतार दिया। 30 नवंबर को दैना गांव में गुलदार ने 65 साल के बुजुर्ग मोहन राम को निवाला बनाया था। जिसके बाद गुलदार को ढेर किया गया है। गुलदार के खात्मे वे ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

सोमवार करीब 7 बजे गुलदार गांव के पास दिखाई दिया। इस मचान में बैठे शिकारी संजीव सुलेमान ने एक अचूक निशाना लगा गुलदार को ढेर कर दिया। मारा गया गुलदार करीब 6 साल की मादा है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहनी ने बताया कि घटना के बाद से ही गुलदार को ट्रेप किया जा रहा था। इसी बीच सोमवार के गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर गुलदार की हलचल दिखाई दी। जिस पर शूटर ने गुलदार को ढेर कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मंगलवार को गुलदार को पोस्टमार्टम किया जायेगा।

Next Post

राजभवन भेजा महिला क्षैतिज आरक्षण विधेयक, मंजूरी मिलते ही बनेगा कानूनी अधिकार

उत्तराखंड में महिला अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का कानूनी अधिकार बहुत जल्द मिलने वाला है। विधानसभा में पारित होने के बाद विधायी विभाग ने उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) विधेयक सोमवार को राजभवन भेज दिया। राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही […]

You May Like