बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मसूरी पहुंचे

News Hindi Samachar
देहरादूनः देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। इसी क्रम में अब बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बीते रविवार को मसूरी पहुंचे। जहां नसीरुद्दीन शाह के मसूरी पहुंचने की भनक लगते ही प्रशंसकों की भीड़ लग गयी।
इस दौरान नसीरुद्दीन ने भी किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने सभी से मुलाकात की और उनके साथ फोटो ली। जिसके बाद वह पारिवारिक मित्रों से मिलकर देहरादून चले गए। बताया जा रहा है कि वह अपने निजी काम से मसूरी आए थे। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने मसूरी की पहाड़ियों की जमकर तारीफ भी की। कैंपटी के नागेंद्र राणा और बिंद्रा राणा ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह शहर के चमन स्टेट आए थे।
बता दें, बीते 13 फरवरी को नसीरुद्दीन शाह पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ नैनीताल में अपने विद्यालय सेंट जोसेफ कॉलेज पहुंचे थे। उन्होंने लगभग दो घंटे वहां बिताए और पुरानी यादें ताजा की थीं।
Next Post

आज का पंचांग, 7 मार्च 2023

आचार्य कृष्णदत्त शर्मा धर्म: आज का पंचांग 7 मार्च 2023, मंगलवार: राष्ट्रीय मिति फाल्गुन 16, शक संवत 1944, फाल्गुन शुक्ल, पूर्णिमा, मंगलवार, विक्रम संवत 2079। सौर फाल्गुन मास प्रविष्टे 23। शब्बान-14, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 07 मार्च सन 2023 ई०। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, बसंत ऋतु। राहुकाल अपराह्न […]

You May Like