भारत और अमेरिका प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश की आगामी यात्रा के दौरान अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। अमेरिकी प्रेस सचिव काराइन जीन पियरे ने बुधवार को वाशिंगटन में कहा कि दोनों देश विशेष रूप से रक्षा पर केंद्रित रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मुक्त, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने की दिशा में साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण के बाद पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका जाने वाले हैं।
यात्रा के दौरान पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।
आईएएनएस
Next Post

देहरादून के स्कूलों में एडमिशन से इनकार, पैरा एथलीट को बेंगलुरु होना पड़ा शिफ्ट

देहरादून: युवा पैरा एथलीट होप डेविड को देहरादून में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से परिवार को बैंगलोर शिफ्ट होना पड़ा है। देहरादून के स्कूलों में एडमिशन न मिल पाने की वजह स्कूलों में रैंप और लिफ्ट न होना बताया जा रहा है। अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पैरा […]

You May Like