मंत्री जोशी ने पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

News Hindi Samachar

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान में जनसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को अल्मोड़ा पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अल्मोड़ा में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आगमी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी उपस्थित रही।

मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद में आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की भी अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं एकजुटता के साथ कार्य करने का भी आव्हान किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन को लेकर उत्तराखंड की जनता भी उत्साहित है। उन्होंने कहा जब से प्रधानमंत्री मोदी ने देश की कमान संभाली है। देश को विश्व के पटल पर एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा जहां भी महापुरुषों के कदम पड़ते है, वहां कायाकल्प हो जाता है। उन्होंने कहा निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह जनसभा ऐतिहासिक होने जा रही है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भोर्याल, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, ललित दौसाद, धर्मेन्द्र बिष्ट, रवि रौतेला, गोविंद पिलखवाल, लता बोहरा, राजीव गुरुरानी, ललित लटवाल, लीला बोहरा, राजन जोशी, राजा ख़ान, सुभाष पांडेय सहित बीजेपी के सभी मंडलों के मण्डल अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी भाजपा

देहरादून: भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर संगठन ने कार्यक्रमों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। पार्टी मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्तूबर को ज्योलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट […]

You May Like