महिला ने लगाया स्पा सेन्टर मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप

News Hindi Samachar
नैनीताल: स्पा सेन्टर में काम करने वाली एक महिला ने मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पहले से ही शादीशुदा मैनेजर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनायेI महिला के गर्भवती होने पर मैनेजर ने शादी करने से इनकार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में पिछले 2 साल से काम कर रही है। इस दौरान स्पा सेंटर के मैनेजर ने उसे शादी का झांसा दिया और करीब डेढ़ साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इससे वह गर्भवती भी हो गई। इस पर पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं। इसके अलावा उसने पीड़िता को धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Post

महाराज ने यूएसनगर के डीपीआरओ को निलंबित करने दिये आदेश

देहरादून: पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने यूएसनगर के जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) रमेश चंद्र त्रिपाठी को विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिये हैं। महाराज ने कहा है कि भ्रष्टाचार […]

You May Like