मुख्यमंत्री कर रहे हैं सफाई कर्मचारियों को गुमराह : नरेश वैध

News Hindi Samachar

देहरादून।राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन की बैठक यूनियन के अध्यक्ष नरेश वैध की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नरेश वैध ने कहा कि प्रदेश में अब यूनियन सयुंक्त मोर्चा बनाने का मन बना चुकी है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों को 20000 हजार रुपए देकर लॉलीपॉप दे रहें हैं।

नरेश वैध ने बैठक के माध्यम से मांग कि राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों की हितैषी है तो 25 वर्षों से संविदा व नाला गैंग के सफाई कर्मचारियों को तीन वर्ष की अवधि में लाकर स्थायी करें।स्थायी होने तक कर्मचारियों को 18000 हजार रुपए न्यूनतम वेतन दिया जाय।

Next Post

जिलाधिकारी ने सभी डिविजनों को वन भूमि हस्तांतरण मामलों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए

चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को लोनिवि, पीएमजीएसवाई तथा वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए सड़क निर्माण हेतु वन भूमि हंस्तातरण के लंबित मामलों समीक्षा की। उन्होंने सभी डिविजनों को वन भूमि हस्तांतरण मामलों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। हिदायत दी कि सड़कों का कोई […]

You May Like