मुख्यमंत्री धामी ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि

News Hindi Samachar

देहरादूनः मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर जारी अपने संदेश में कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया तथा अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि स्व. श्रीदेव सुमन ने जिस प्रकार  जनक्रांति का नेतृत्व किया वह हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे तथा हमारी भावी पीढ़ी को सदैव प्रेरणा देंगे।

Next Post

दो दिन के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना

देहरादून: राज्य में दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग उत्तराखंड के लिए मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ जिलों के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल (बुधवार) को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में भारी बारिश और […]

You May Like