मुख्यमंत्री धामी ने इन्दिरा मार्केट के निकट करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं योजनाओं का लोकार्पण

News Hindi Samachar

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने आज इन्दिरा मार्केट के निकट 257 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लगभग 7 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें 242 करोड़ की लागत के इन्दिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट का शिलान्यास भी शामिल है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, ये सभी योजनाएं तय सीमा के अन्दर पूर्ण की जायेंगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में समय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि जन सुविधाओं के दृष्टिगत सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाएं। सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के भाव से कार्य किये जाएं। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, राजपुर विधायक खजान दास, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल गोयल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

पाकिस्तान में आग से तीन सौ दुकानें जलकर राख

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक बाजार में आग लगने से लगभग तीन सौ दुकानें जलकर राख हो गईं। दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आंतरिक मामलों के मंत्री ने इस घटना पर स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। बताया गया कि […]

You May Like