मुख्यमंत्री धामी ने किया हिन्दी फीचर फिल्म कलरव का ट्रेलर लॉन्च

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिन्दी फीचर फिल्म कलरव का ट्रेलर लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने इस फिल्म की सफलता के लिए सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। कलरव फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश धामी ने कहा कि माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को रिलीज होने से पूर्व 11 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार नितिन एवं अम्बिका आर्य हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर जगदीश भारती हैं। इस फिल्म का अधिकांश फिल्मांकन उत्तराखण्ड में हुआ है। यह फिल्म 06 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, संजय तिवारी, माया धामी, गीता उनियाल, बीना उपाध्याय एवं विदुषी उपाध्याय उपस्थित थे।
Next Post

पीएम मोदी की मां हीराबेन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, जानिए लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बुधवार को अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बताया कि हीराबेन की हालत स्थिर है। इससे पहले मंगलवार को मैसूरू (कर्नाटक) के पास एक कार दुर्घटना में प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रहलाद […]

You May Like