मुख्यमंत्री धामी ने कोसया कुतौली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम तहसील करने की घोषणा की

News Hindi Samachar
देहरादून: नीम करोली बाबा के कैंची धाम के 59वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कोसया कुटौली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम तहसील करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ‘नीम करौली महाराज के भक्तों की जनभावना और आशाओं को पूरा करने के लिए कोसया कुटौली तहसील का नाम कैंची धाम तहसील होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा कि सरकार जल्द से जल्द सेनेटोरियम के बाईपास को पूरा करने की कोशिश करेगी और ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए वैकल्पिक तरीकों की तलाश करेगी ताकि आने वालों को कोई परेशानी न हो। हमने हाल ही में घोषणा की थी कि सैनिटोरियम के लिए बाईपास बनाया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि अगले एक साल के भीतर सड़क का काम पूरा कर लिया जाए। हम ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए दूसरा रास्ता भी तलाश रहे हैं।
एएनआई
Next Post

पुरोला लव जिहाद मामला: नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई, टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर दिए कड़े निर्देश

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पुरोला महापंचायत मामले पर सुनवाई की। हाईकोर्ट ने फिलहाल महापंचायत को लेकर टीवी डिबेट और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यानी इस मामले पर अब ना ही कोई न्यूज चैनल टीवी डिबेट करेगा और ना ही इस मामले को सोशल मीडिया के […]

You May Like