मुख्यमंत्री धामी ने नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया

News Hindi Samachar

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विधानसभा में बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित प्रत्याशी पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पार्वती दास को विधायक पद की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा की नव निर्वाचित सदस्य पार्वती दास को शुभकामनाएं दी और बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के इतिहास में पहली बार बागेश्वर की जनता ने महिला प्रत्याशी को अपना विधायक चुना है। बागेश्वर के विकास के लिए स्व. चंदनराम दास द्वारा जिन कार्यों को आगे बढ़ाया गया था, अब इन कार्यों को पार्वती दास तेजी से आगे बढ़ाएंगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उपस्थित थे।

Next Post

एमडीडीए के शमन कैंप में इस माह अब तक 92 पत्रावलियों का किया गया निस्तारण

देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से आमजन की सहूलियत हेतु निरंतर रूप से शमन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस माह अब तक कुल 92 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। इनमें 70 आवासीय एवं 22 व्यावसायिक पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। प्राधिकरण की ओर से इन […]

You May Like