युवा कांग्रेस ने मिर्ची स्प्रे को लेकर पुलिस महानिदेशक से की शिकायत

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमडल ने प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान के नेतृत्व में राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से उनके कार्यालय में भेंट की और उनको सचिवालय कूच के दौरान मिर्ची स्प्रे पुलिस द्वारा जो प्रयोग किया गया था उस से अवगत कराया। साथ ही उन्हें यह भी बताया कि इस मिर्ची स्प्रे से बच्चे, बुजुर्ग, युवा, आमजन सभी शिकार हुए कई लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जरूरी होगा कि दोषी पुलिस कर्मियों को चयनित कर दंडित किया जाए।

इस पूरे प्रकरण पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि अगर जल्दी उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक इस पर उचित कार्रवाई नहीं करेंगे तो आने वाले समय में पुलिस मुख्यालय का घेराव युवा कांग्रेस करेगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा, संग्राम सिंह पुंडीर, नवीन रमोला ,प्रियांश छाबड़ा, दिवेश उनियाल, तुषार जैसवाल मौजूद रहे।

Next Post

एम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत, घायलों का हाल-चाल जाना

देहरादून: सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत आज चमोली से लौटकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने चमोली हादसे में घायल हुये लोगों का हालचाल जाना।. डा.रावत ने घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिये एम्स प्रशासन एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने […]

You May Like