लव जिहाद को लेकर उत्तराखंड सरकार सख्त, मुख्यमंत्री धामी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई, डीजीपी को दिए सख्त निर्देश

देहरादूनः लव जिहाद के मामलों को लेकर धामी सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री धामी ने लव जिहाद के मामलों को लेकर डीजीपी अशोक कुमार को सख्त जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

उत्तराखंड में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तरकाशी क्षेत्र में अब तक दो मामले, देहरादून में एक और चमोली में भी एक मामला पुलिस के सामने आ चुका है। ऐसे में सरकार पर लगातार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई का दबाव बनता जा रहा है। इसके लिए स्थानीय व्यापारियों और नेताओं की ओर से भी लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से लगातार अपील जारी कर ऐसे मामलों में कार्रवाई करने और लोगों से शांति बनाए जाने की अपील की जा रही है। लेकिन इन इलाकों में समुदाय विशेष को लेकर तनाव बना हुआ है।

Next Post

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे अब सेटेलाइट से पकड़े जाएंगे, बनेगा विशेष पोर्टल

देहरादून: राज्य की सरकारी जमीनों पर धीरे-धीरे होने वाले अवैध कब्जे और अवैध निर्माण अब सेटेलाइट से पकड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद आईटीडीए व यूसैक ने इस पर काम शुरू कर दिया है। सभी विभाग अपनी जमीनों के रजिस्टर और डिजिटल इन्वेंटरी तैयार कर रहे हैं। खास […]

You May Like