लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रविवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार सुबह 4ः00 बजे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को वह घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे। उनके दाहिने कंधे में मामूली फ्रैक्चर आया था। बताया गया है कि लालू की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने ड्राइवर का इंतजार नहीं किया। वह गाड़ी ड्राइव कर पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे। लालू यादव 10 सर्कुलर आवास पर सीढ़ियों से उतरते वक्त पैर फिसलने की वजह से गिर गए थे। उनके कमर और कंधे में चोट आई थी। इसके बाद उनका एमआरआई कराया गया। इस दौरान पता चला कि उनके दाएं कंधे में फैक्चर हो गया है।
Next Post

भतीजी को भगा ले गया चाचा

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में एक कलियुगी चाचा अपनी ही भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी की मां ने कनखल थाने में आरोपित चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। जगजीतपुर क्षेत्र की […]

You May Like