विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, बेटी और मां के साथ पहुंचे ऋषिकेश

News Hindi Samachar
देहरादून : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पिछले 26 जनवरी से उत्‍तराखंड में हैं जिसकी खबर किसी को कानों- कानों तक नहीं लगी। सोमवार को देर शाम विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, बेटी और मां के साथ ऋषिकेश के दयानंद आश्रम पहुंचे थे। इससे पहले 26 जनवरी को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रिसार्ट में पहुंचे थे। दोनों 29 जनवरी तक रिसार्ट में रहे। आपको बता दें कि  सहेजा योगा रिट्रीट सेंटर बैरागढ़, मोहनचट्टी हेंवल नदी के किनारे स्थित है। वहीं, मंगलवार को विराट और अनुष्‍का ने दयानंद आश्रम में सुबह योग किया और मॉर्निंग वॉक पर निकले। दोपहर में उन्‍होंने आश्रम में संतों को भोजन कराया। मंगलवार को वह संतों के बीच हाथ जोड़ कर पहुंचे। विराट कोहली ने पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ पंक्ति में बैठे संतों के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती रजनीकांत के भी गुरु रहे हैं। रजनीकांत अक्सर यहां आते रहे हैं। मंगलवार को आश्रम में जो भंडारा आयोजित किया गया, वह मुंबई के रहेजा बिल्डर्स परिवार की ओर से आयोजित किया गया है। जिसमें रहेजा परिवार की ओर से उनके मित्र विराट और अनुष्का शामिल हुए हैं। बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे। उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं यहां आए थे। बाद में स्वामी दयानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए थे।
Next Post

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने की अपील

देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय सेवा उत्तराखण्ड शासन के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण से जोशीमठ क्षेत्र के अन्तर्गत आयी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जनमानस की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने की अपील की है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय […]

You May Like